संवाददाता संजय भदौरिया
थानाध्यक्ष अध्यक्ष पुलिस बल के साथ आगामी विधान सभा चुनाव 2022 को सम्पन्न कराने हेतु चुनाव आयोग के निर्देशन में संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वाहन व अवैध मादक पदार्थों की तस्करी रोकने हेतु थाना महाराजपुर के सामने चैकिंग कर रहे थे कि फतेहपुर की तरफ से आने वाली बस नं0 UP90-T-5655 को चैक किया गया तो सुरेश सोनी पुत्र स्व0 रामकुमार सोनी निवासी छावनी थाना कोतवाली बांदा के बैग से 3500000/- (पैतीस लाख) रुपये तथा संजय जैन पुत्र स्व0 सगुन चन्द्र जैन निवासी कलवनगंज चौकी के पास थाना कोतवाली बांदा के बैग से 550000/- (पाँच लाख पचास हजार) रूपये एवं दीपक गुप्ता पुत्र राकेश गुप्ता निवासी गायत्री नगर बबेरू रोड चौराहा थाना कोतवाली बांदा के बैग 350000/- (तीन लाख पचास हजार) रूपये बरामद हुये उपरोक्त लोगों से बरामद रूपये के सम्बन्ध मे प्रपत्र तलब किये तो नही दिखा सके, प्रपत्रो की जाँच हेतु श्रीमान अपर आयकर निदेशक महोदय को एक रिपोर्ट तैयार कर भेजी गयी आय़कर विभाग की टीम आकर जाँच कर रही है ।











