कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट परिणाम घोषित


सवादाता मनीष गुप्ता

कानपुर हर बार की भांति ताइक्वांडो संघ द्वारा आयोजित कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट कोविड-19 की गाइडलाइन को फॉलो करते हुए तीन चरणों में तीन स्थानों में आयोजित किया गया। स्थानीय लिटिल स्टार तायक्वोंडो अकैडमी शान्ति नगर ,पीक ताइक्वांडो अकैडमी , डिफेंस ताइक्वांडो अकैडमी तत्यातोपे नगर में संपन्न हुआ
कलर बेल्ट टेस्ट का परिणाम 7 फरवरी 2022 को घोषित किया गया जो इस प्रकार है।
व्हाइट बेल्ट में आशुतोष नारायण , अपर्णा बिस्वाल , अनाहिता त्रिपाठी , दिव्यना सेठी यश यादव, प्रांशी पाण्डे तन्मय , काश्विका मिश्रा , अनन्य बाजपेई , विराट वर्मा ,मुस्कान गौतम , मानवी सिंह आराध्या , चिंतन सिंह प्रथम , अमीय त्रिपाठी , ईशान , टियना सेठी रोहित कुशवाहा रिचा वर्मा द्वितीय अर्जुन अग्रवाल , आहान नंदन , पीयूष तृतीय रहे।
यलो बेल्ट में इरा द्विवेदी , विक्रांत गुप्ता,स्वरा चौधरी, एस तनुष रेड्डी , आदित्रि कृष्णावनाशी, अजय सिंह , दृष्टि डोले , प्रिशा पांडे , छवि यादव ,दीक्षा साहू, हनी साहू, अपूर्व सिंह प्रथम , सुशांत सचान प्रगति यादव , आराना राय द्वितीय , अदम्य अर्श ,दिव्यांश अग्रवाल , आद्विका गुप्ता , आरान प्रसाद , संध्या अवस्थी अनुराग कश्यप , सुहानी वर्मा तृतीय रहे।
ग्रीन बेल्ट में श्रग्वि शुक्ला , अनुष्का मिश्रा , राजनंदिनी जैन , नकुल कुमार , मुस्कान पाल प्रथम कृष्ण यादव ऋषि अवस्थी द्वितीय अलिश्बा आरिफ तृतीय रहे ग्रीन प्रथम बेल्ट में प्रियांशु सह , दीक्षा निगम कृषलय कुमार , कनिष्का यादव , तरुन गौरव ,अतिक्ष सचान , आरोन प्रसाद, प्रथम कृष्णा यादव प्रिया सह द्वितीय अजीता बाजपेई तृतीय रहे। ब्लू बेल्ट में शानवि शुक्ला आयुष गुप्ता , मोक्ष राठौर प्रथम आरोन प्रसाद अनमोल सिंह द्वितीय मोहमद सुभान , ओम सिंह तृतीय रहे
ब्लू प्रथम बेल्ट मे प्रियंका यादव प्रथम कुशाग्र विश्वकर्मा द्वितीय चैतन्या तृतीय रहे रेड बेल्ट मे पीयूष पाल प्रथम रहे इस टेस्ट में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चौरसिया , दिनेश दीक्षित , प्रयाग सिंह पवन सूर्यवंशी ,शैलेश बाजपेई , शिल्पी बाजपेई, धर्मेश कुमार , सौरभ सिंह , रोहित गुप्ता, ज्योति, सत्येंद्र सिंह यादव, अपर्णा दुबे, निलेश मौर्य आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *