भारत में सनातन धर्म को आगे बढ़ाएं युवा:महामंत्री प्रशांत सिंह

संवाददाता।आकाश चौधरी
कानपुर।भारतीय नमो संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोज कुमार और राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत सिंह के नेतृत्व में पूर्ण सेवा संस्थान के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री कांत महाराज को नमो संघ ने राष्ट्रीय उपाध्यक्ष के पद पर नियुक्त किया और राष्ट्रीय दारोमदार का कार्य सौपा।उपाध्यक्ष बनने पर शिष्यों ने निकाली सम्मान यात्रा।यात्रा का शुभारंभचौबेपुर,शिवराजपुर,मंधना,कल्यानपुर,नमक फैक्ट्री चौराहा,विजय नगर,सकेत नगर,किदवई नगर,नौबस्ता आदि जगहों पर कार्यकर्ताओं ने भव्य सम्मान किया।आचार्य श्री कांत महाराज ने कहा की यहां हर प्रकार के व्यक्ति बैठे है।शासन व प्रशासन,वकील,पत्रकार भक्त जनता जनार्दन सभी के यहां विराजमान होने से छवि सुंदर लग रही है।उन्होंने कहा कि सनातन को ऊंचा लेकर जाना है तो इन चारों लोगों को सनातन को ह्रदय से रिस्पेक्ट देकर आगे जब बढ़ेंगे तो सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा।आप कही भी पहुंच जाओ पर भगवान को मत भूलो,सत्कर्म को मत भूलो सनातन को मत भूलो इस सुन्दर कर्म को कभी मत भूलो आप दूसरों की सहायता करोगे तो आप धर्म की रक्षा करोगे शास्त्र कहते धर्मो रक्षति रक्षित:तुम अपने धर्म की रक्षा करो हर स्थिति में धर्म तुम्हारी रक्षा करेगा।राष्ट्रीय महामंत्री प्रशांत सिंह ने कहा कि भारत में सनातन धर्म को बढ़ाने के लिए युवाओं को आगे आना होगा। महाराज आचार्य श्री कांत महाराज के भावातीत को ध्यान रखकर हमें चिंतन करना चाहिए।ताकि पूर्व विश्व समूह में भारत के वैदिक ज्ञान,योग और भावातीत ध्यान की कीर्ति स्थापित की जा सके।इस मौके पर गोपाल पाण्डेय पूर्ण सेवा संस्थान कोषा अध्यक्ष,अन्नू सिंह,ऋतु सिंह, धीरेन्द्र सिंह,लोकेंद्र प्रताप सिंह,आकाश कुमार,देवेश कुमार,आशीष कुमार,राहुल अवस्थी,जितेंद्र कुशवाहा,विमल गुप्ता,योगेश दीक्षित,राजू,दीपक चंदेल,राजेश चंदेल,अनिरुद्धतिवारी,आनंदशर्मा,रमाकांत,मयंक,राहुल,शिवमचौहान,हिमांशी,ऋचा,स्वतंत्र,अमर सिंह,आलोक , विनय आदि कार्यकता उपस्थिति रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *