सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर रैली का शुभारंभ प्राचार्य डॉक्टर जोसेफ डेनियल ने हरी झंडी दिखाकर किया l रैली महाविद्यालय से प्रारंभ होकर बड़ा चौराहा कोतवाली, परेड एवं मेस्टन रोड होते हुए शिवाले में समाप्त हुई l रैली में छात्र/छात्राओं बैनर एवं पोस्टर लेकर नारे जैसे की “पहले करे मतदान फिर करे खान पान”, “वंदे मातरम्”, “भारत माता की जय” आदि नारे लगाते हुए चल रहे थे एवं सभी को मतदान करने के लिए प्रेरित कर रहे थे l उनका स्लोगन था जाए वोट डालने जाए अपना वोट काम में लाएं, वोट हमारा अधिकार है हम इसका प्रयोग करें इत्यादि के द्वारा उन्होंने जगह जगह जा कर लोगों को वोट डालने के लिए प्रेरित किया एवं उनको उनके अधिकारों के प्रति जागृत किया तथा वोट की महत्ता को बताया l इस रैली में महाविद्यालय के लगभग १०० छात्र/छात्राओं ने सहभागिता की जिसमें प्रमुख रुप से क्राइस्ट चर्च कॉलेज की एनएसएस यूनिट के प्रतिनिधि हर्षवर्धन दिक्षित ने अपने समन्वयक को आयुषी पाठक एवं आयुष कुमार संघ सुप्रिया दास, अनन्या राठौर, दीपांशी, दीक्षा शर्मा, मुस्कान, अरबाज खान, विलायत फातिमा, राघव मिश्रा, सौम्या सिंह,अभिषेक श्रीवास्तव, युवराज त्यागी, उदित कुमार वर्मा, प्रसंसिका चौहान, मैत्री पन्ना, श्रद्धा गुप्ता, शालिनी सिंह, सिमरन गौतम, ऋषभ राज, मोहम्मद असद, सैयद अहमद हसन, सुमित कुमार, कृष्णा द्विवेदी, तरुण, कांची त्रिपाठी, संस्कृति सिंह आदि ने विशेष कार्यभार संभाला l रैली का आयोजन कार्यक्रम अधिकारी डॉ सुनीता वर्मा ने किया l डाॅ सबीना बोदरा, डाॅ मीतकमल द्विवेदी, डॉ आनंदिता भट्टाचार्यका, डॉ अरविंद सिंह, डॉ निरंजन स्वरूप, आदि का विशेष सहयोग रहा l