संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर आम आदमी पार्टी किदवई नगर विधानसभा प्रत्याशी विवेक द्विवेदी के द्वारा उस्मानपुर साकेत नगर केशव नगर जूही गौशाला क्षेत्रों में जनसंपर्क किया गया इस मौके पर साकेत नगर क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान प्रत्याशी विवेक द्विवेदी ने बताया कि क्षेत्र की जनता ने कई प्रत्याशियों के दौर देख लिए और जनता अब त्रस्त है आम आदमी पार्टी का एजेंडा साफ है हम सांप्रदायिकता बेरोजगारी और मौजूदा सरकार की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ सिर्फ शिक्षा बिजली पानी सड़क सहित सुरक्षा देते हुए विकास की राह पर अपने विधानसभा क्षेत्र को ले जाने का कार्य करेंगे महिलाओं की सुरक्षा की बात कहते हुए आम आदमी पार्टी प्रत्याशी विवेक द्विवेदी ने बताया कि अरविंद केजरीवाल जी के नेतृत्व में महिला शक्ति का एहसास दिल्ली में देखने को मिलता है तथा महिलाओं का सम्मान इस मौजूदा सरकार में जैसा रहा है यह जनता के सामने है उन्नाव हो या फिर हाथरस हर जगह महिला उत्पीड़न से उत्तर प्रदेश की महिलाओं में रोष व्याप्त है उस्मानपुर क्षेत्र में महिलाओं ने काफी संख्या में प्रत्याशी विवेक द्विवेदी का स्वागत करते हुए विश्वास दिलाया कि आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी विवेक द्विवेदी ही इस विधानसभा से विजयी होगे। विवेक द्विवेदी ने केशव नगर क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रीय आम जनमानस से वादा किया की पटरी से उतर चुके क्षेत्र के विकास को वापस लाना उनकी प्राथमिकता होगी एवं किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में एक अस्पताल एवं अस्तित्व विहीन हो चुके सरकारी प्राइमरी विद्यालयों को अस्तित्व में लाने का कार्य किया जाएगा जनसंपर्क के दौरान काफी संख्या में मौजूद युवाओं ने आम आदमी पार्टी जिंदाबाद अरविंद केजरीवाल जिंदाबाद के जोरदार नारे लगाकर जोश भरने का काम किया जनसंपर्क के दौरान मुख्य रूप से आनंद वर्मा दीपक सोनकर जीतू फ़ेरवानी अनिकेत दीक्षित मोहित यादव आकाश वाल्मीकि आशीष पंडित चंदन तिवारी अमित पालीवाल राजकुमार राजेश राठौर अरुणेश निगम पंकज दुबे पुनीत कनोडिया मन्नी गुप्ता नीरज दुबे रत्नेश अवस्थी प्रदीप द्विवेदी शरद शुक्ला गौरव शुक्ला अजय राजपूत रश्मि सचान नागेंद्र बाजपेई हिमांशु मिश्रा सीमा कश्यप सहित काफी संख्या में क्षेत्रीय आम जनमानस मौजूद रहा