संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर के हरियाणवी सॉन्ग का म्यूजिक वीडियो जिसकी शूटिंग कानपुर के ही नाना राव पार्क में हुई गाने का नाम दामन आली झोल जिसको मुंबई के निदेशक विजय कनौजिया, अनिल पवार एव डीओपी विपिन धीमान द्वारा किया गया। कोरियोग्राफर एसडी किंग सहित कानपुर के कलाकार रविराज ,अभिषेक, विशाखा व मेरठ की जिया चौधरी सहित लक्ष्मी, पायल, पलक, अमन, वाशनवी, पिंकी , राहुल, आदित्य सहित तमाम लोग की मौजूदगी में इस गाने को बनाया गया जिसमें अमित तिवारी निरंजन गुप्ता प्रोड्यूसर किया और यह 14 फरवरी को अमित तिवारी फ्री स्टाइल यूट्यूब चैनल पर लांच होगा आप इसे देख सकते हैं। खबर मे देखे क्या कहा अमित तिवारी ने।