संवाददाता मनीष गुप्ता
विधानसभा चुनाव की तारीख नजदीक आते ही चुनावी हलचल तेज हो चुकी है इसी के साथ ही फरवरी महीने में भी गर्मी देखने को मिल रही है जी हां हम आपको बता रहे हैं मामला सीसामऊ विधानसभा का जहां से वर्तमान समय के विधायक हाजी इरफान सोलंकी के सर पर विधायकी का भूत इस कदर सर चढ़ कर बोल रहा है के इन्हे कुछ नजर ही नहीं आ रहा एक तरफ जहां अखिलेश यादव पत्रकारों के हित में होने की बात कहते हैं तो वही उनके विधायक इरफान सोलंकी पत्रकारों से अभद्रता करते हुए नजर आये उनको कैमरा बंद करने की धमकी देते हुए नजर आते हैं।मामला था सीसामऊ विधान सभा में चल रहें उनके कार्यक्रम और जनसभा का जहां हमने उनसे सीसामऊ के वर्तमान मुद्दों पर उनसे बात करनी चाही। जब उनका काफिला बड़े मैदान से गुज़रा तो हमने उनसे बात की।
इसके बाद हम उनके अगले कार्यक्रम में गडरिया मैदान पहुंचे जहां विधायक जी का कार्यक्रम था हमने विधायक जी से बात करने की कोशिश की पहले तो विधायक जी के समर्थकों ने उन तक पहुंचने से रोक दिया। पत्रकारों के सवाल जनहित में ही होते हैं सीसामऊ विधानसभा के मुद्दों पर जब हमने उनसे बात की तो उन्होंने बात करने से ही मना कर दिया।
अब हम आपको यह दिखाएंगे के विधायक जी ने अपने 15 साल के कार्यकाल में जनता को क्या दिया शिक्षा और चिकित्सा मामले में फेल इरफान सोलंकी अगर जनता के बीच है तो सिर्फ कौम के मसीहा के तौर पर ऐसा मसीहा जिनकी विधानसभा के कई क्षेत्र दशकों से ब्लैकलिस्टेड हैं उन्हें अति संवेदनशील घोषित कर दिया गया है। परंतु अपने कार्यकाल में और अपनी सरकार रहते भी उन्होंने अपनी कौम के लिए ये मुद्दा विधानसभा में आज तक नहीं उठाया आपको बता दें कि अति संवेदनशील क्षेत्र होने के कारण यहां के लोगों को किसी भी बड़े बैंक में लोन नहीं दिया जाता। यही हाल बड़े स्कूलों का भी वहां भी इस क्षेत्र के बच्चों को एडमिशन नहीं दिया जाता क्योंकि उनका एरिया ब्लैक लिस्टेड है। एडमिशन सिर्फ उन्हें ही मिलते हैं जो प्रभावशाली हों। जो की हर व्यक्ति नहीं है।