संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर आम आदमी पार्टी किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र में आम आदमी पार्टी प्रदेश प्रभारी एवं सांसद संजय सिंह के द्वारा प्रत्याशी विवेक द्विवेदी के पक्ष में वोट मांगे गए सैकड़ों की संख्या में मौजूद पार्टी पदाधिकारियों के द्वारा बाबू पुरवा किदवई नगर साइड नंबर 1 मार्बल मार्केट बारादेवी जूही लाल कॉलोनी सफेद कॉलोनी हरी कॉलोनी गोविंद नगर परम पुरवा बर्रा साकेत नगर उस्मानपुर गौशाला क्षेत्रों में जनसंपर्क कर आम आदमी पार्टी किदवई नगर विधानसभा प्रत्याशी विवेक द्विवेदी के लिए वोट देने की अपील करते हुए संजय सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी के द्वारा किदवई नगर विधानसभा क्षेत्र का प्रत्याशी विवेक द्विवेदी को उनकी कार्यक्षमता समाजसेवा की भावना एवं निरंतर पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए बनाया गया है अब मौका आ गया है कि किदवई नगर विधानसभा का मतदाता वोट की चोट कर जात पात मंदिर मस्जिद की राजनीति करने वाले जनप्रतिनिधि को उखाड़ फेंकने का कार्य करें मौजूदा समय में विकास शिक्षा सड़क चिकित्सा विद्युत सहित अन्य ज्वलंत समस्याओं को समाप्त करने के लिए आम आदमी पार्टी निरंतर कार्य कर रही है संजय सिंह ने बर्रा क्षेत्र में जनसंपर्क के दौरान आठ नंबर बैलट पर बटन दबाने की अपील करते हुए विवेक द्विवेदी को विजयी बनाने की बात कही इस दौरान काफी संख्या में क्षेत्रीय आम जनमानस के द्वारा माल्यार्पण एवं फूलों को वर्षा कर स्वागत किया गया इस दौरान मुख्य रूप से राजकुमार नीरज दुबे रिंकू राजेश राठौर विनोद कनौजिया दीपक सोनकर अनिकेत दीक्षित मोहित यादव आकाश वाल्मीकि आशीष पंडित शरद शुक्ला अजय राजपूत पवन राजपूत शील सचान नागेंद्र बाजपेई सहित काफी संख्या में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे