सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर दलहन रोड पर एक व्यक्ति से हुई एक बैग व मोबाइल लूट को घटना का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। थाना बिठूर पुलिस ने वनखण्डेश्वर ढावा के पीछे वनखण्डेश्वर मंदिर जाने वाले रास्ते पर दबिश देकर चार संदिग्धों को घेरकर पकड़ लिया। उनके पास कई अन्य घटनाओ से सम्बंधित माल भी बरामद हुआ है।
अभियुक्त का नाम व पता
- मो0 सलील पुत्र मो0 सलीम ग्राम बैरी शिवराजपुर थाना शिवराजपुर
2 संदीप पुत्र वीरेन्द्र सिंह उर्फ चिग्गू निवासी खरगपुर थाना चौबेपुर - राघवेन्द्र उर्फ कृष्णा पुत्र कैलाश सिंह निवासी ग्राम मानपुर थाना शिवराजपुर
- रानू उर्फ जगत सिंह पुत्र भगवान सिंह निवासी खरगपुर थाना चौबेपुर
अभियुक्तों के पास से हुई बरामदगी
01 मोबाइल व 02मोटर साइकिल, 01 तमन्चा .315 बोर मय 01 अदद जिन्दा कारतूस (अभियुक्त रानू उर्फ जगत सिंह )