संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर थाना बर्रा के अंत अंतर्गत रहने वाले पीड़ित
दुर्गेश शुक्ला ने प्रेस क्लब में वार्ता के दौरान पत्नी के ऊपर आरोप लगाकर बताया कि मैंने 2017 में प्रेम विवाह कोर्ट में रजिस्ट्रेशन कराके भावना पुत्री श्याम सुंदर विश्वकर्मा के साथ किया था। विवाहोपरांत पता चला कि उसने गलत जति बताकर विवाह किया था और अब वह मुझ पर भी दबाव बना रही है कि मैं भी जाति बदल लूँ।
मुझे ऐसा ज्ञात हुआ कि पति-पत्नी के बीच कोई दूसरा व्यक्ति भी है जिस कारण घर में आए दिन विवाद उठते रहते हैं। जिनसे बदले की भावना से उसने मेरे पूरे परिवार को महिला उत्पीड़न का मुकदमा दायर कर दिया।
दुर्गेश ने कानूनी प्रक्रिया द्वारा राहत की मांग की लेकिन कोई राहत नहीं मिली । पुलिस मामले को समझी नहीं, मैं मीडिया के सामने आकर मांग करता हूँ कि मुझे भावना द्वारा गलत इरादे से लिखाई एफआईआर की निष्पक्ष जांच कराके उसे रद्द कर मुझे उससे छुटकारा दिलाया जाय क्योंकि मैं धर्म परिवर्तन नहीं कर सकता।