संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर सरदार कुलवंत सिंह ने बताया मैं कुछ बीमारियों से त्रस्त था मेरे द्वारा नासिक मे लगे कैंप में शामिल होने पर बताए गए आहार पर सेवन करने पर रोगों से मुक्त होकर मै खुशी से अपना जीवन यापन कर रहा हूं इस संबंध में मेरे विशेष पर कानपुर शहर में भी गुरुद्वारा बाबा नामदेव में इस तरीके का निरोग प्रशिक्षण व विभिन्न रोगों से ग्रस्त लोगों के लिए आगे की योजना में जानकारी देने के लिए कार्यशाला व नियमित रूप से संबंधित उपलब्ध रहेगी साथ ही बी0 वी0 चौहान गुजरात सौभाग्य से कानपुर में 3 दिनों के लिए 4,5,6, मार्च 2022 विशेष शाखा कैम्म में प्रशिक्षण उपचार के लिए दि ग्रीस गार्डन ,गुरु हरराय स्कूल, कोयला नगर शाखा में आ रहे हैं भोजन से असाध्य रोगों को नियंत्रण रखने की जानकारी देंगे जिसकी जानकारी प्रेस वार्ता में सरदार कुलवंत सिंह गुरदीप सिंह सहगल, राजेंन्दर काके, अशोक अरोड़ा ,जयप्रकाश गुप्ता आदि लोगों ने दिया