संवाददाता संजय भदौरिया
बीती रात्रि चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष महाराजपुर सतीश राठौर व कुल गाँव चौकी प्रभारी मोहम्मद आरिफ की संयुक्त टीम ने हरियाणा नंबर का गौवंशो से लदा कंटेनर पकड़ा,कंटेनर चालक व कंडेक्टर मौका देख भागने में हुए सफल,कंटेनर से करीब 1 दर्जन से ऊपर गौवंश बरामद, एक गौवंश कंटेनर में मिला मृत,सूत्रों के अनुसार गौवंशो को बंगाल ले जा रहा था कंटेनर,बरामद गौवंशो को थाना महाराजपुर पुलिस ने गौशाला भिजवाया,थाना महाराजपुर पुलिस वाहन नंबर के आधार पर कंटेनर मालिक व अन्य अज्ञात के विरुद्ध पशु क्रुरता अधिनियम व अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्यवही में जुटी