संवाददाता संजय भदौरिया
नेशनल हाईवे का चकेरी से प्रयागराज तक चौड़ीकरण कर रही पीएनसी कंपनी की धोखाधड़ी से परेशान ग्रामीण
ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह गौतम के साथ मिलकर सैकड़ों ग्रामीणों ने साधन सहकारी सोसाइटी में एकत्रित हो किया हंगामा
ग्राम प्रधान ने बताया नेशनल हाईवे द्वारा साधन सहकारी समिति की बिल्डिंग को गिराया जा रहा है तथा शुरुआत में 30×55 में भवन बनाने की बात कही गई थी लेकिन अब पीएनसी कंपनी के अधिकारियों द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहे हैं तथा इसका आधा भवन ही निर्माण कराने के लिए कहा जा रहा है
पीएनसी कंपनी द्वारा साधन सहकारी समिति भवन की बाउंड्री वाल, गेट तोड़ दिया गया है तथा निर्माण कराने के लिए भी मना कर रहे हैं जिससे ग्रामीण आक्रोशित हैं
पुरवामीर में स्थित साधन सहकारी समिति से 5 गांवो के किसान बीज एवं खाद लेते है बिल्डिंग टूट जाने के बाद खाद एवं बीज रखने के लिए भी कहीं जगह नहीं है ऐसे में किसान परेशान होगा
ग्राम प्रधान के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने कहा जब तक साधन सहकारी समिति की बिल्डिंग का निर्माण नहीं कराया जाएगा तब तक सड़क का कार्य नहीं होने देंगे