संवाददाता संजय भदौरिया
नर्वल तहसील के ग्राम पुरवामीर में ग्रामीणों के विरोध के बाद पीएनसी कंपनी ने शुरू कराया साधन सहकारी समिति के भवन का निर्माण कार्य
बीते दिन पीएनसी कंपनी द्वारा साधन सहकारी समिति के भवन को आधा बनाने की बात कह रहे थे जिस पर ग्रामीणों ने विरोध किया था
ग्राम प्रधान जितेंद्र सिंह गौतम के प्रयासों एवं क्षेत्रीय विधायक सतीश महाना के हस्तक्षेप के बाद पुनः शुरू हुआ साधन सहकारी समिति के भवन का निर्माण कार्य
बिल्डिंग के साथ बाउंड्री गेट भी बना कर देगी पीएनसी कंपनी