संजय भदौरिया की रिपोर्ट
कानपुर आउटर
थाना साड से आधा किलोमीटर दूर बीती रात 20वर्ष युवक शिवप्रताप उर्फ़ छोटू पुत्र प्रवीन प्रजापति निवासी गोपालपुर की गला दबा कर हत्या कर दी गई. साड़ थाना से आधा किलोमीटर मानियापुर मोड़ के पास मिला युवक का शव.
परिजनों मे मचा कोहराम.परिजनों ने पुलिस को सूचना दी है. मगर अभी तक साड़ थाना का फोर्स नहीं पंहुचा है