सीमा गिरी संवाददाता
कोटेदार मनमानी करते हुए राशन कार्ड का यूनिट होने के बाद भी राशन नहीं दिया पीड़ित व्यक्ति ने जिलाधिकारी कार्यालय आकर लगाई न्याय की गुहार जांच की मांग कीपूरा मामला देहात कोतवाली क्षेत्र के महोखर गाँव का है जहाँ पीड़ित व्यक्ति देवेंद्र ने बताया कि
गांव के कोटेदार कुलदीप त्रिपाठी
के द्वारा हमारे नाम से राशन कार्ड एलार्ट किया गया है, हमने जितनी बार भी पूंछा
तो कहा गया कि ऊपर अधिकारी साइन नहीं कर रहे है पूरे लाकडाउन जब विषम
परिस्थितियों थी तो भी हमें एक दाना राशन नहीं मिला आज जब मैं चुनाव से
फुर्सत हुआ तो मैने आनलाइन कराया तो जानकारी पता चली कि कोटेदार ने हमारे नाम राशन
के प्रार्थना पत्र के साथ-साथ और इसी तरह के प्रार्थना पत्र
साथ में संलग्न है।
पीड़ित व्यक्ति ने उक्त विषय की जांच करते
हुए दो वर्ष से हमारे हिस्से का राशन खा रहे कोटेदार लोगो पर कानूनी कार्यवाही करते हुए
उन्हें दण्डित किया जाये ताकि फिर कभी भविष्य में किसी गरीब का हक न मारे.