सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर। पुलिस ने बताया सभी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।
बैराज रोड़ सिंहपुर मोड़ व ग्राम सम्भरपुर सागर कटियार कबाड़ी की दुकान से रात 20.05 मिनट को पकड़े गए। अभियुक्तों की पहचान धर्मेन्द्र उर्फ बन्टा निवासी ग्राम अचाकपुरवा थाना बिठूर, नीरज उर्फ कल्लू निवासी ग्राम अचाकपुरवा थाना बिठूर, संजय निषाद निवासी ग्राम अचाकपुरवा थाना बिठूर, सागर कटियार निवासी रमायन थाना भरथना जनपद इटावा हाल पता कबाड़ी की दुकान ग्राम सम्भरपुर, थाना बिठूर के रूप में हुई।
अभियुक्तों के पास से 18 अदद लोहे के पिलर, 30 अदद तांबे के पाईप छोटे बड़े आकार के, 15 अदद काले रंग के फॉम पाईप, 2510 रुपये चोरी माल बिक्री के व घटना में प्रयुक्त एक अदद बांस व एक अदद कपड़े की रस्सी बरामद हुई।
2022-03-05