जमानत मिली तो हो गया फरार, बाबू पुरवा पुलिस ने फिर से दबोचा


संवाददाता मनीष गुप्ता

कानपुर। दुष्कर्म के मामले में सात साल की सजा पाए अभियुक्त ने उच्च न्यायालय में अपील करके जमानत पाकर फरार हो गया। कई बार नोटिस के बावजूद जब वह हाजिर न हुआ तो थाना बाबूपुरवा पुलिस ने उसकी दोबारा से तलाश शुरू की और गिरफ्तार कर लिया।
पकड़े गये अभियुक्त पर थाना बाबूपुरवा धारा 363/366/376 भा0द0वि0 दर्ज है। अभियुक्त की पहचान निसार अहमद पुत्र कमरुद्दीन निवासी नई बस्ती बेगमपुरवा के रूप में हुई। निसार को वर्ष 2001 मे मा0 न्यायालय अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश महोदय कानपुर नगर द्वारा अभियुक्त को 07 वर्ष कारावास की सजा से दण्डित किया गया था । इसके बाद अभियुक्त ने मा0 उच्च न्यायालय प्रयागराज में क्रिमिनल अपील संख्या 313/2001 योजित की गयी और जमानत पर रिहा होकर अपने निवास के मकान से फरार होकर मुम्बई चला गया तथा मा0 उच्च न्यायालय मे उपस्थित नही हो रहा था । जिस पर मा0 उच्च न्यायालय द्वारा अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कई बार आदेश जारी किये गये तथा फरार सजायाप्ता अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु कड़े निर्देश जारी किये गये। चूँकि वर्तमान में अंकित पते पर अभियुक्त व उसके परिवार का कोई सदस्य नही रह रहा था । जिससे उसके सम्बन्ध में कोई जानकारी नही मिल पा रही थी । केस पुराना होने के कारण उक्त अभियोग से सम्बन्धित गवाह से भी कोई जानकारी नही मिल पा रही थी ।  
     पुलिस ने उसके मूल पते ग्राम सम्भुई थाना सैनी जिला कौशाम्बी का पता लगाया गया तथा उसके एक भाई अन्सार अहमद पुत्र कमरुद्दीन निवासी बाबूपुरवा का पता लगाया गया जहाँ पर 04 मार्च को रात आठ बजे सफेद कालोनी मोड़ सुजातगंज रोड से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त को मा0 न्यायालय भेजा जा रहा है ।
गिरफ्तार करने वाली टीम में
उ0नि0 हजरत अली, उ0नि0 गयासुद्दीन खाँ, हे0का0 रामकेश शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *