संजय भदौरिया की रिपोर्ट
कानपुर आउटर के थाना महराजपुर के अंतर्गत कुल गाँव चौकी के रुमा कस्बे मे 27वर्ष युवक ने फासी लगा कर की आत्महत्या. मृतक युवक का नाम शिवसिंह पुत्र शिव नरायण निवासी कैलास नगर तिवारी पुर बगिया जाजमउ कानपुर बताया जाता है मृतक युवक एयर फोर्स कर्मी बताया जाता है जो 7एयर फोर्स हॉस्पिटल कानपुर मे तैनात था.मृत युवक रूमा मे किराये पर परिजन से बिना बताये रह रहा था. पुलिस ने परिजनों को सूचना दे दी है. मौके पर थाना प्रभारी सतीश राठौर, कुलगांव चौकी प्रभारी मो आरिफ, कांस्टेबल बृजेश सिंह, अलोक सिंह, रोहित सिंह, तथा फोरिंसिक टीम मौजूद है. आगे की विधिक कार्य वही करके पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है. मृतक युवक सादी सुदा है तथा एक साल की बच्ची भी है.