कोतवाली गंगाघाट छेत्र के हाजीपुर चौकी अंतर्गत मक्का पुरवा के लगी भीषण आग । आग लगने के देखते ही देखते गांव में हड़कंप मच गया । पूरनलाल मकान में आग लगने से भारी नुकसान हुआ । घर में पली गाय के 2 साल के बच्चे , भूसा वा कई अन्य सामान जल कर राख हो गया । देखते देखते आस पास के मकान भी धू धू कर जलने लगे । मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने जैसे ही आग बुझानी चाही लेकिन किसी तकनीकी खराबी के कारण आग बुझाने में सक्षम रही । ये देख ग्रामीण लोगों ने तत्काल इंजन में जीन डाल कर के आग पर काबू पाया ।
2022-04-07











