माफिया अतीक अहमद को नही राहत,MP-MLA कोर्ट ने 2 मामलों में मिली जमानत की रद्द

प्रयागराज।माफिया अतीक अहमद की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं बल्कि बढ़ती ही जा रही है।अतीक को अब MP-MLA कोर्ट से बड़ा झटका लगा है।अतीक को दो केसों में मिली जमानत को कोर्ट ने रद्द कर दिया है।अतीक इस समय गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।अतीक बसपा के पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड में आरोपी है तो वहीं उसका छोटा भाई और पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ भी इसी हत्याकांड में यूपी की जेल में बंद है।

अतीक अहमद के दो बेटों को यूपी पुलिस और सीबीआई की टीम तलाश रही है।इन्हीं मुश्किलों से घिरे माफिया अतीक को अब एक और मुसीबत ने घेर लिया है।अतीक पर पूर्व विधायक राजू पाल हत्याकांड के गवाह को धमकाने का आरोप लगा था।हालांकि दोनों मुकदमों में अतीक अहमद को जमानत मिल चुकी थी, जिसे सोमवार को MP-MLA कोर्ट ने निरस्त कर दिया है।

कभी माफिया अतीक का प्रयागराज में चलता था सिक्का

प्रयागराज के पश्चिमी इलाके में एक समय माफिया अतीक अहमद के नाम का सिक्का चलता था।ऐसा कहा जाता था कि अतीक अहमद जिस शख्स पर हाथ रख दे, वो शहर पश्चिमी से विधायक हो जाता था।लेकिन इस मिथक को बसपा नेता राजू पाल ने साल 2004 में तोड़ दिया।एक साल बाद 2005 में बसपा विधायक राजू पाल की बीच सड़क पर हत्या कर दी गई।जिसका आरोप माफिया अतीक अहमद पर लगा। इस मामले में कई गवाह थे और उन्हीं को धमकाने का आरोप लगा।

इन दो केसों में जमानत निरस्त

आपको बता दें कि साल 2006 में प्रयागराज के धूमनगंज थाने में माफिया अतीक अहमद पर राजू पाल हत्याकांड के गवाह महेंद्र को धमकाने केस दर्ज किया गया था।इस मामले में साल 2009 में माफिया अतीक अहमद को जमानत मिल गई थी।इसके अलावा साल 2003 में चकिया के रहने वाले अशरफ की हत्या हुई थी।जिसका मुकदमा प्रयागराज के धूमनगंज थाने में दर्ज हुआ था और इस मामले में भी अतीक अहमद को जमानत मिल गई थी। इन्हीं दोनों मामलों की जमानत को सोमवार को MP-MLA कोर्ट ने निरस्त कर दिया।

माफिया अतीक की मुश्किलें नहीं हुईं कम

प्रदेश सरकार ने माफिया अतीक अहमद के पूरे इंटर स्टेट गैंग के खिलाफ खास अभियान चल रखा है।जिसमें माफिया अतीक के एक-एक सहयोगियों पर कार्रवाई की जा रही है। यही नहीं अतीक के घर पर भी बुलडोजर चलाकर जमींदोज कर दिया गया है।अतीक के परिवार के ज्यादातर पुरुष या तो फरार हैं या तो जेल में बंद हैं।इससे पहले भी कोर्ट कई जमानत याचिका निरस्त कर चुकी है, जिससे माफिया के जेल से बाहर आने के रास्ते भी नहीं खुल पा रहे हैं। अतीक के बड़े बेटे उमर की तलाश सीबीआई कर रही है तो छोटे बेटे अली की तलाश यूपी पुलिस कर रही है। दोनों पर इनाम भी घोषित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *