काली मठिया स्वरूप नगर में श्रीमद्भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ मे चतुर्थ दिवस की कथा

सवादाता मनीष गुप्ता
Crime100news


कानपुर: बाबा महाकालेश्वर मंदिर, काली मठिया स्वरूप नगर में बाबा महाकाल यज्ञ सेवा समिति तत्वाधान में चतुर्थ दिवस कीकथा सुनाते हुए महामंडलेश्वर महंत राघव दास जी महाराज ने मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम का जन्म का वर्णन किया एवं सूक्ष्म उनकी महिमा का गुणगान किया, भागवत कथा की नियमावली के तहत प्रभु श्री राम के जन्म के पश्चात ही राजाधिराज योगीराज परम ब्रह्म परमात्मा श्री कृष्ण चंद्र जी महाराज का जन्म का वृतांत बताया, और ठाकुर जी का जन्म उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया गया कोरोना काल के 2 वर्ष में भागवत कथा समिति नहीं करा पाई, हो रही भागवत कथा में भक्त बहुत आनंद ले रहे हैं , वृंदा वृंदावन धाम से पधारी सुंदर सी झांकियों का भक्तों ने दर्शन किया, आज चतुर्थ दिवस से लेकर के सातवें दिवस 2 मई तक नित्य वृंदावन से पधारे हुए झांकियों के दर्शन होंगे भक्तों की मांग पर वृंदावन से ही जातियां बुलाई गई हैं,विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री श्रीमान मधुराम जी भाई साहब श्रीमती मेयर पुत्र अमित पांडे जी, एवं बाल योगी चैतन्य अरुण पुरी जी महाराज ने अपनी वाणी से भक्तों को आल्हादित किया, और पनकी महंत महामंडलेश्वर कृष्ण दास जी महाराज भी उपस्थित रहे, साथ ही गूगल गोल्डन मैन मनोजानंद जी मनोज शुक्ल महाकाल संजय त्रिवेदी आचार्य नरेंद्र शास्त्री की उपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *