डोमनपुर गंगा कटरी में शुरू हुई वर्चस्व की लड़ाई…!
बीते दिन दिबियापुर गांव में भैंस चोरी के आरोप में दबंगों ने एक युवक की जमकर की थी पिटाई….!
जबकि भैंस चराने के दौरान गंगा कटरी के जंगलों में चली गई थी शाम को वापस अपने मन से घर आ गई…!
भैंस चोरी के आरोपी युवक पर पुलिसिया कार्यवाही भी हुई इसके बाद गांव के दबंगों ने खेतों पर रखी झोपड़ी भी जला दी….!
पीड़ित शिव चंद्र व मुंशी पाल ने बताया कि गांव के रहने वाले दबंग कीमत, हरिपाल, सुनील, अनिल, मनोज आदि लोगों ने मारपीट करते हुए झोपड़ी जला दी है…!
पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी….!