सुभाष चिल्ड्रन होम में रहने वाले अनाथ एवं बेसहारा बच्चों ने धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती


सवादाता मनीष गुप्ता
Crime100news:कानपुर नगर आज सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी कानपुर नगर के तहत चल रहे सुभाष चिल्ड्रन होम 19 राजीव विहार नौबस्ता कानपुर में रहने वाले अनाथ एवं बेसहारा बच्चों सहित समस्त स्टाफ ने भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई
भगवान परशुराम जयंती कार्यक्रम का आरंभ उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करके किया गया और सभी ने उनका आशीर्वाद प्राप्त किया कार्यक्रम के दौरान संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी जी ने सभी को भगवान परशुराम के जीवन चरित्र के बारे में बताया इसके पश्चात सुभाष चिल्ड्रन होम के छोटे-छोटे बच्चों ने भगवान परशुराम के जीवन चरित्र को अपने नाटक के माध्यम से प्रस्तुत किया साथ ही भगवान श्री रामचंद्र जी सीता जी लक्ष्मण जी की सुंदर-सुंदर झांकियां प्रस्तुत की बच्चों की इन झांकियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया वहां पर उपस्थित सभी लोगों ने बच्चों की इन झांकियों की प्रशंसा की कार्यक्रम के दौरान बच्चों को फल मिठाई प्रसाद आदि का वितरण किया गया
इसके साथ ही कार्यक्रम के दौरान विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अध्यक्षका आशा सचान ने बताया कि सुभाष चिल्ड्रन होम में सभी त्यौहार बड़ी धूमधाम से मनाया जाते हैं ताकि यहां पर रहने वाले बच्चों में भाईचारे की भावना को उत्पन्न की जा सके ताकि कोई भी बच्चा अपने आपको अलग ना समझ सके और आपसी भाईचारा हमेशा बना रहे और दूसरों को भी संदेश जाता है साथ ही लोगों से अपील की कि अगर आप ऐसे बच्चों के साथ अपना जन्मदिन या कोई भी पार्टी आप मनाना चाहते हैं तो आपका सुभाष चिल्ड्रन होम आपका दिल से स्वागत करता है ☎️99 35 3094 31☎️ पर आप संपर्क कर सकते हैं कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से संस्था अध्यक्ष कमल कांत तिवारी, विशेष दत्तक ग्रहण इकाई की अधिक शिका आशा सचान , सुभाष चिल्ड्रन होम की अधिशिका सुरभि शुक्ला, रुचि सचान अनीता अलका बाजपेई अरूणिमा सुषमा सचान पम्मी देवी वा सुभाष चिल्ड्रन होम का अन्य स्टाफ रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर समन्वयक गौरव सचान चाइल्डलाइन समन्वयक प्रतीक धवन एडवोकेट उमाकांत शर्मा रामानंद पाठक व सुभाष चिल्ड्रन होम के 40 से अधिक बच्चे उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *