सवादाता मनीष गुप्ता
Crime100news:कानपुर रोटरी क्लब कानपुर तथा द ड्रीम गर्ल ने आज मर्चेंट चैंबर हॉल में ड्राइंग, सिंगिंग, डांसिंग
खाना बनाना और फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया।जिसमे कानपुर के अनेक युवाओ ने भाग लिया। जहा ड्रॉइंग कॉम्पिटिशन में प्रतिभागियो ने विभिन्न प्रकार के चित्र बनाकर अपनी प्रतिभा दिखाई वही कुकिंग कॉम्पिटिशन मे महिलाओ ने विभिन्न प्रकार के नार्थ इंडियन, साउथ इंडियन व्यांजन बनाकर निर्णायक मंडल को मुश्किल में डाल दिया गायन प्रतियोगिता में प्रतिभागियो ने नए वा पुराने गीत गा कर मंत्रमुग्ध कर दिया सानवी जायसवाल ने सोलह बरस की बाली उमर को सलाम गाकर समा बाँधा नृत्य प्रतियोगिता में प्रतिभागियो ने वेस्ट्रेन, क्लासिकल गानो पर ज़बरदस्त नृत्य कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया साथ ही फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में प्रतिभागियो ने विभिन्न प्रकार की वेशभूषा विशेष तौर पर फौजी की ड्रेस ने सबका मन मोहा।कार्यक्रम का संचालन शिवांगी राज, ऋषभ ओमर ने किया। टैलंट हंट के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राजीव अग्रवाल , वंदना सिंह तथा गौरव तिवारी ने बताया की कानपुर शहर की प्रतिभा विशेष रूप से युवाओ की छुपी हुई प्रतिभा को निखारने के लिए कार्यक्रम किया गया आंचल सिंह, कृतिका शुक्ला, प्रिंसी कमल मिस इंडिया इंटरनेशनल 2021 विनर, शेफ कविता जी, विनीता रामचंदानी आदि जी ने कार्यक्रम में भागीदारी करी ।रोटरी क्लब कानपुर के अध्यक्ष सुशील चक ने सभी का धन्यवाद दिया,संयोजक डिंपल अग्रवाल, सुखविंदर कौर, रश्मि जैन ने इतना सुंदर आयोजन के लिए पूरी टीम की सरहाना की।कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजवीर सिंह ग्रोवर, शिल्पी शर्मा, प्रिया गर्ग, शर्मिष्ठा मालिक, अनुराधा शुक्ला, आदि मौजूद रहे।











