सीजन वन ऑडिशन सफलता के बाद जल्द होगा सीजन 2 का ऑडिशन
ऑडिशन में युवक-युवतियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया जून में होगा फाइनल उत्तर प्रदेश के हर जिले से आकर माडले बनेंगी प्रतिभागी का हिस्सा
(@crime100news)कानपुर में स्वरूप नगर के एक रेस्टुरेंट में यूपी गाट टैलेंट सीजन वन का ऑडिशन हुआ ।जहां पर युवक-युवतियों ने अपनी-अपनी प्रतिभा को बिखेरा ऑडिशन का उद्देश्य युवक-युवतियों में प्रतिभा को उजागर करना जहां मॉडलिंग, सिंगिंग ,डांसिंग, प्रोग्राम की शुरुआत की गई ऑडिशन जज के रूप में दिव्या कोहली, मॉडलिंग जज शेखर कालरा, खुशबू सिंह मॉडलिंग जज के रूप में रही प्रोग्राम का ऑर्गेनाइजेशन दीवा कलेक्शन, राज जिम के द्वारा किया गया मॉडलों में दिशा, साक्षी ,नैंसी अंशिका मिश्रा सहित तमाम लोग मौजूद रही सीजन वन ऑडिशन में सिलेक्ट होने के बाद जून में बहुत बड़ा प्रोग्राम होगा जिसमें बड़ी सेलिब्रिटी सहित तमाम हस्तियां मौजूद रहेंगी प्रोग्राम का उद्देश्य नवयुवक एव युवतियों के अंदर छिपी प्रतिभा को जगाना है।
Nice good jub