मार्च माह में फायरिंग करके फैलाई थी दहशत -डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ती ने लगाई थीं विशेष टीमें -अभियुक्त पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित था
-एक अभियुक्त को पुलिस पहले भेज चुकी है जेल
(@crime100news)कानपुर। थाना चमनगंज क्षेत्र में फायरिंग करके दहशत फैलाने वाले एक और अभियुक्त को पुलिस ने दबोच लिया। 27 मार्च को हुई घटना के खुलासे के लिए डीसीपी वेस्ट बीबीजीटीएस मूर्ति ने अपनी स्पेशल टीमें लगाई थी। दबोचे गए 25000 रु के इनामी अभियुक्त पर पुलिस विधिक कार्रवाई कर रही है।
मु0अ0स0 27/2022 धारा 195/211/182/307/120बी/34 भादवि में वांछित अभियुक्त की पहचान अनस उर्फ अन्नू पिस्टल पुत्र निशात अली निवासी 4/9 फहीमाबाद थाना चमनगंज के रूप में हुई। रविवार देर रात चन्द्रिका देवी मन्दिर हलीम कालेज मोड़ से गिरफ्तार किया गए अभियुक्त के खिलाफ़ विधिक कार्यवाही की जा रही है।
अभियुक्त का आपराधिक इतिहास:
1-मु०अ०स०- 04/2021 धारा 147/148/307 भादवि थाना चमनगंज 2-मु०अ०सं०- 44/2021 धारा 147/323/427/504/506 भादवि थाना चमनगंज
3- मु0अ0सं0-115/2021 धारा 147/386/323/504/506 भादवि कर्नलगंज 6-मु०अ०स०-149/2021 धारा 3/25 आर्मस एक्ट थाना रेलबाजार कानपुर नगर
4-मु०अ०सं०-47/2021 धारा 147/148/149/307/504/506 भादवि बेकनगंज 5-मु०अ०स०-147/2021 धारा 307 भादवि पु०मु० थाना रेलबाजार कानपुर नगर
7-मु०अ०स०-13/2022 धारा 323/506 भादवि थाना चमनगंज कानपुर नगर 8-मु०अ०स०-27/2022 धारा 195/211/182/34/307/120 बी भादवि थाना चमनगंज
गिरफ्तार करने वाली टीम में
प्रभारी निरीक्षक जैनेन्द्र सिंह तोमर, उ0नि0 आफताब आलम, उ०नि० इसरार अहमद, हे0का0 मो०राशिद अली, हे0का0 मो०सारिक, का० देशदीपक शामिल रहे।
👍🏻👍🏻