कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता
आज बहुजन समाज पार्टी के रमेश सिंह यादव जी के अल्का कृषि फार्म हाउस बिठूर विधानसभा के कार्यकर्ता मासिक बैठक आयोजित की गयी
जिसमें मुख्य रूप से चर्चा का विषय रहा 6 दिसम्बर डॉ. भीमराव अम्बेडकर या परिनिर्वाण दिवस की गयी श्री यादव ने सभी कार्यकताओं व पदाधिकारियों को सम्बोधित करते कहा आने वाली 6 तारीख को विदुर विधानसभा के प्रत्येक सेन्टर से कार्यकर्ता लखनऊ के लिए प्रस्थान करेंगे अपनी विधानसभ से 10000 बहुपन समाज पार्टी के कार्यकताओं को लखनऊ के लिये प्रस्थान करना है और आने वाले सन् 2022 में बाबा साहब के विचारों पर चलकर माननीय बहन जी को 5 वीं बार मुख्यमंत्री बनाना है। यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी।
बैठक में उपस्थित पदाधिकारी विधानसभा अध्यक्ष मालारम पति ब्लाक प्रमुख अरुण कोरी, पं. नीरज शर्मा, शिवकुमार प्रधान, नीरज पासी राकेश निषाद, संजय निषाद, उदय प्रकाश सिपाहीलाल कुरीन, माधव पासी हेमचन्द्र ठीक नागर, मातादीन कुशवाहा, ओमप्रकाश बागी एवं समस् सेक्टर अध्यक्ष व पदाधिकारी मौजूद रहे