रिपोर्ट दर्ज करने व न्याय पाने हेतु दिनांक 22 नवंबर से 1:00 से अशोक लाट कचहरी चौराहा में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आमरण अनशन में बैठे हुए हैं पूरा परिवार

बांदा से सीमा गिरी बांदा आपको बता दें पूरा मामला अशोक लाट तिराहे का है जहां पर न्याय ना मिलने पर आमरण अनशन पर बैठा पीड़ित परिवार . पुलिस आमरण अनशन स्थल से बहला-फुसलाकर रिपोर्ट दर्ज करने हेतु ले जाकर सही तथ्यों पर रिपोर्ट दर्ज करने के विरोध में विजय फूला और सीता कल्पना हुआ प्रेमा द्वारा सही तथ्यों पर रिपोर्ट दर्ज करने व न्याय पाने हेतु दिनांक 22 नवंबर से 1:00 से अशोक लाट कचहरी चौराहा में अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल आमरण अनशन में बैठे हुए हैं

पीड़ित परिवार ने बताया कि 14 9 2021 समय करीब 12:00 बजे रात को पीड़ित का लड़का अजय कुमार पुत्र विजय निवासी कछार का पुरवा थाना गिरवा जनपद बांदा गांव के ही श्री राम राजपूत के यहां से बरहो संस्कार के निमंत्रण खाना खाकर वापस आते समय रास्ते में जैसे राजबहादुर जो पुलिस का दलाल है के मकान के पास आया तो पहले से ताक में बैठे राजबहादुर पुत्र शिवनंदन व संदीप रंजीत गोलू पुत्र गढ़ राजबहादुर एसआई सुनील कुमार व चार अन्य पुलिस वाले थाना गिरवा बांदा एक राय होकर प्रार्थी के पीड़ित लड़के को पकड़कर बुरी तरह से मारा पीटा और गायब कर दिया है पीड़ित परिवार की के लोगों ने आरोप लगाया , लहुरी, कल्पना आदि के विरोध करने पर उनके घर के अंदर घुस कर अश्लील हरकत की थी और दरोगा व पुलिस वाले जेल भेज देने की धमकी दे रहे थे दिनांक 16 , 9 ,2021 उक्त के संबंध में पीड़ित की लहुरी लाला बाई द्वारा प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराने हेतु पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी बांदा सहित अन्य को प्रर्थना पत्र दिया. उक्त घटना की एफ आई आर दर्ज नहीं हुई तब पीड़ित वगैरा दोषियों के विरूद्ध एफ आई आर दर्ज कराने हेतु न्याय पाने के लिए 11 नवंबर 2021 से 11:00 बजे से अशोक लाट कचहरी चौराहा बांदा में आमरण अनशन में बैठे है,
कल्पना सिंह ने बताया कि मेरे भाई को दबंगों ने कहीं गायब कर दिया है जिसके f.i.r. पुलिस नहीं लिख रही है वह हमें डांट फटकार कर भगा दे रही है जिसे हम आहत होकर के अपने भाई को न्याय दिलाने के लिए बैठे हुए हैं हमारे भाई को दबंगों ने गायब कर दिया है हमारे भाई को ढूंढा जाए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *