संवाददाता मनीष गुप्ता
(@crime100news)कानपुर। जिम में युवती के साथ दुष्कर्म करके वीडियो बनाना फिर उसे वायरल करना और लाखों की नकदी व जेवर हड़पने वाले अभियुक्त को थाना नौबस्ता पुलिस ने दबोच लिया। पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
अभियुक्त से पूछताछ के दौरान उसकी पहचान अजय तिवारी उर्फ अक्की तिवारी पुत्र छुन्नू तिवारी निवासी 81 एम मंगला बिहार थाना चकेरी के रूप में हुई। वह वर्तमान में म0नं0 128/731 के ब्लाक किदवई नगर किराये पर रह रहा था। अभियुक्त पर मु0अ0सं0 393/22 धारा 354/376/384/506 भादवि व 66 ई आईटी एक्ट पंजीकृत है।
अभि0 अक्की तिवारी उर्फ अजय तिवारी ने युवती के साथ जिम में अश्लील हरकत करना व जबरदस्ती बलात्कार करना व उसे निर्वस्त्र कर वीडियो बनाना तथा वीडियो वायरल करने की धमकी देकर 1,65,000/- रुपये व चैन अंगूठी सोने की ले लेना तथा वादिनी का वीडियो वायरल कर दिया।
गिरफ्तार करने वाली टीम में निरीक्षक रत्नेश सिंह, का0 रामकुमार सिंह, हे0का0 प्रदीप कुमार, हे0कां0 राजवीर सिंह शामिल रहे।
2022-05-18












Good job