देश विदेश में महिलाओ की तस्करी करने वाले गैंग का सरगना दबोचा

सवादाता मनीष गुप्ता
(@crime100news)कानपुरा विदेश में अच्छी नौकरी दिलाने का झांसा देकर महिलाओं की धोखे से तस्करी करने वाले गैंग के सरगना को थाना कर्नलगंज पुलिस ने दबोच लिया। अभियुक्त से पुलिस पूछताछ कर विधिक कार्रवाई कर रही है।
थाना कर्नलगंज पुलिस ने मु०अ०सं० 70/22 धारा 3 (1) गैंगस्टर अधि0 के अभियुक्त अतीकुर्रहमान पुत्र अब्दुल खालिक नि० थाना कर्नलगंज (गैंगलीडर) को उसके घर के पास से गिरफ्तार किया गया।

अभिD अतीकुर्रहमान गैगलीडर है जिसका एक संगठित अपराधिक गिरोह जो जनपदीय / अन्तर्राज्यीय स्तर पर संचालित कर सक्रिय है इस गिरोह द्वारा महिलाओं की तस्करी करना जो भा.द.वि. के अध्याय 17 में वर्णित अपराधो व महिलाओं की तस्करी करने से सम्बन्धित अपराधों को कारित करने के अभ्यस्थ अपराधी है तथा अभिO गणो के साथ मिलकर इनके द्वारा जनता में भय व आतंक व्याप्त करना जिससे जनता का कोई भी व्यक्ति गवाही को तैयार नहीं होता है।

आपराधिक इतिहास

  1. मु0अ0सं0 46/21 धारा 370/406 भादवि थाना कर्नलगंज कानपुर नगर 2. मु0अ0सं0 01/21 धारा 370 भादवि थाना ए0एच0टी0यू0
  2. मु0अ0सं0 385 / 20धारा 420/370 भादवि व 24 अप्रवासी अधि० थाना बेकनगंज 4. मु०अ०सं० 70/22 धारा 3(1) गैंगस्टर अधि० थाना कर्नलगंज कानपुर नगर
    गिरफ्तारी करने वाली टीम में प्र०नि० बलराम मिश्रा, उ0नि कमलेश पटेल, का० बलवेन्द्र पाल शामिल रहे।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *