अभ्यस्त अपराधियों के आगे थाना रायपुरवा पुलिस हुई फेल गिरफ्तार ना करके अपराधियों से निभाया जा रहा है याराना


मनीष गुप्ता कानपुर नगर में 26 जून 2021 को शकेरा स्टेट थाना रायपुरवा क्षेत्र में पत्रकार नफीस खान पर अभ्यस्त अपराधी महिला अलीशा अंसारी बलात्कारी पति जान मोहम्मद उर्फ जानू जेठ वली मोहम्मद नजर मोहम्मद पत्नी रीना बुशरा द्वारा जुआ सट्टा चलाने पर कवरेज करने पहुंचे पत्रकार पर जानलेवा हमला कर दिया
हमले के दौरान अभ्यस्त अपराधी महिला अलीशा अंसारी ने पत्रकार की गाड़ी को रोककर मैक आई डी कैमरा हेलमेट आई कार्ड जमीन में पटक का तोड़ दिया और गाड़ी को भी थोड़ा गया घटना का प्रार्थना पत्र पीड़ित पत्रकार थाना रायपुरवा लेकर जाता है थाना प्रभारी राजकुमार उप निरीक्षक सुरेश पटेल की मिली भगत से पत्रकार पर ही,107/116 की कानूनी कार्यवाही की जाती है पत्रकार पर किए गए हमले की घटना का वीडियो साक्ष्य है गवाही दे रहा है अभ्यस्त अपराधी महिला का कानपुर नगर के विभिन्न थानों से अपराधिक मामले सोने की चोरी करने से संबंध में दर्ज है और जेल भी जा चुकी है 7 साल से किए गए अपराध में माननीय न्यायालय में पेशी में हाजिर ही नहीं हुई
पत्रकार ने इस अपराधी महिला इसके पतियों का अपराधिक किए गए कार्य कंगालने लगा और अपनी मेहनत लगन के कारन सफलता मिली और सबूत भी मिले मगर थाना रायपुरवा प्रभारी निरीक्षक सुरेश पटेल के आगे ना बाप बड़ा ना भैया सबसे बड़ा रुपैया मुहावरे में कई गई कहावत सच साबित हुई दोनों ने ही अभ्यस्त अपराधी महिला बलात्कारी जुआ सट्टा खिलाने वालों को बचाने के लिए अपनी वर्दी की भी परवाह ना करके भेजे गए माननीय न्यायालय के आदेश को भी नहीं निभाया ना ही माननीय मुख्यमंत्री के भेजे गए आईजी आर एस में अपराधियों को बचाने के लिए झूठी रिपोर्ट लगातार लगाई गई मैं कानपुर नगर के कमिश्नर असीम अरुण जी से कहना चाहता हूं थाना रायपुरवा द्वारा जो बताया गया है अलीशा अंसारी नाम की महिला अधिवक्ता है मैं कहना चाहता हूं इस नाम की महिला अधिवक्ता ना ही बार एसोसिएट जनपद उन्नाव में है ना ही बार काउंसिल ऑफ इंडिया इलाहाबाद में है क्यों अपराधियों को बचाने के लिए झूठी कहानी रच कर लाभ देने का क्या मकसद है माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के कहे गए आदेश को कानपुर कमिश्नर असीम अरुण क्यों नहीं निभा रहे हैं क्यों ऐसे अभ्यस्त अपराधी महिला पति जेठ पर जबकि माननीय न्यायालय से आदेश है एनबीडब्ल्यू वारंट बीडब्ल्यू वारंट भी जारी है क्यों गिरफ्तारी नहीं की जा रही है कमिश्नर कानपुर नगर क्यों थाना रायपुरवा अभ्यस्त अपराधी महिला पति जेठ को गिरफ्तारी के लिए आदेश क्यों नहीं दिए जा रहे हैं क्यों बचाया जा रहा है कानपुर नगर में कमीशनरेट लागू होने पर क्या कानून व्यवस्था पूरी तरह खत्म कर दी गई है या अपराधियों के आगे कानून हार गया है मैं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कहना चाहता हूं अलीशा अंसारी महिला द्वारा किए गए अपराधी कार्य की सीबीआई जांच शुक्लागंज जनपद उन्नाव जनपद लखनऊ जनपद कानपुर नगर की करानी चाहिए उत्तर प्रदेश पुलिस प्रशासन और माननीय न्यायालय को गुमराह करके किसी और अधिवक्ता महिला की आई डी में अपना फोटो अटैच करें है अधिवक्ता कि आई डी दूसरे नाम की महिला के लिए है महिला द्वारा अपने किए गए अपराधिक कार्य में लाभ उठा रही है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *