बांदा से सीमा गिरी की खास रिपोर्ट : 100000 एनएचएम संविदा कर्मियों व लगभग दो लाख आशा बहुओं लंबित 7 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन स्वास्थ्य संविदा कर्मी आज सृजित पदों का विभाग में सज्जन वेतन पॉलिसी एवं वेतन विसंगति सातवां वेतन आयोग के लाभ रिक्त पदों पर कैद जनपद स्थानांतरण आउटसोर्सिंग नीति बीमा पॉलिसी आशा बहू का नियत मानदेय जैसी शर्तों को लेकर बैठे अनिश्चितकालीन अनशन पर।।
आपको आपको बता दें पूरा मामला जनपद बांदा के मुख्यालय का है जहां पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय के बाहर एक लाख एनएचएम संविदा कर्मी विवाद लगभग दो लाख आशा बहुओं की लंबी सात सूत्री मांगों को लेकर बैठे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन में संविदा कर्मियों से बात की तो उन्होंने बताया 2 वर्षों से कोविड-19 जैसे वैश्विक महामारी व को व टीकाकरण जैसे महत्वपूर्ण कार्यों में उन्होंने नियंत्रण सेवा प्रदान की व राजकीय अवकाश वाह साप्ताहिक अवकाश में भी उनसे विभागीय कार्य लिया जा रहा है 26 जुलाई 2021 को संगठित प्रतिनिधिमंडल से अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण उत्तर प्रदेश से वार्ता के दौरान तीन मांगों को पूरा किए जाने की सहमति प्रदान किए जाने से उपरांत दो मांगे पर 3 माह व्यतीत हो जाने के उपरांत भी कोई कार्यवाही ना होने से प्रदेश के संविदा कर्मचारियों में काफी रोष व्याप्त है जिसके कारण संगठन आंदोलन की राह पर जाने हेतु मजबूर है संविदा कर्मचारियों ने विनियमितीकरण समायोजन व आश्रदित पदों का विभाग में श्रजन वेतन पॉलिसी एवं वेतन विसंगति सातवां वेतन आयोग का लाभ व जॉब सिक्योरिटी रिक्त पदों पर गैर जनपद स्थानांतरण आउटसोर्सिंग नीति बीमा पॉलिसी आयुष्मान भारत योजना आशा बहुओं का मानदेय जैसी 7 सूत्री मांगों को लेकर संविदा स्वास्थ्य कर्मी अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं।।