कानपुर कल्पना सिंह। थाना बर्रा पुलिस ने एक अभियुक्त को गांजा सहित दबोच लिया, उसके पास से 1किलो 100 ग्राम गांजा बरामद हुआ है
पकड़े गये अभियुक्त की पहचान प्रदीप निवासी बैरीकला गाँव कल्यानपुर के रूप में हुई। उसके
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक दीनानाथ मिश्राा थाना बर्रा,
उ0नि0 पवन कुमार मिश्रा,
हे0का0 सतेन्द्र सिंह, का0 अतुल कुमार सिंह,का0 अरूण कुमार भारती शामिल रहे।
2021-12-03