कानपुर
संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर कैंट स्थित प्रेरणा स्कूल में दिव्यांग दिवस अवसर में कैंट बोर्ड के उपाध्यक्ष लखन ओमर जी के द्वारा बच्चों को प्रतीक चिन्ह व मेडल देकर किया सम्मानित
स्कूल की टीमो का जबरदस्त प्रदर्शन
डी.डी. विघा निकेतन चकेरी व प्रेरणा स्पेशल स्कूल कबड्डी में, सिल्वर आँक स्कूल काकोरी खो-खो में विजय रहे।
आपको बताते हुये हर्ष हो रहा है कि 03 दिसम्बर 2021 को विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर प्रेरणा स्पेशल स्कूल व स्पेशल ओलपिंक भारत उत्तर प्रदेश चैप्टर कानपुर द्वारा यूनिफाइड खो-खो व कबड्डी की प्रतियोगिता आयोजित की गई। सर्वप्रथम स्कूल की प्रधानाचार्या डा. शिखा अग्रवाल के द्वारा विश्व दिव्यांग दिवस पर संक्षिप्त प्रकाश डाला गाया।
03 दिसम्बर 1981 को विश्व दिवयांग दिवस मनाने की शुरुआत की गई थी । दिवयांग दिवस दिव्यांग व्यक्तियों के लिए करुणा आत्म सम्मान और उनके जीवन को बेहतर बनाने के उद्देश्य से मनाया जाता है। राजनैतिक, सामाजिक व आर्थिक और सांस्कृतिक जीवन के हर पहलुओं में विकलांग व्यक्ति के स्थिति के बारे मे जागरुकता बढ़ाना है।
इस वर्ष विकलांग व्यक्तियों के अन्तर्राष्ट्रीय उत्सव के लिए पूर्ण सहयोगिता व समानता की थीम
का चुनाव किया गया है। इस थीम के माध्यम से दिव्यांग व्यक्तियों को समाज में समान नागरिकता की तरह
अधिकारों के प्रति जागरुक करना और सामाजिक व आर्थिक स्थिति के लिए ध्यान केन्द्रित किया गया है। मुख्य अतिथि कैन्टोमेंट बोर्ड उपाध्यक्ष लखन लाल ओमर के द्वारा बच्चों को मेडल व प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कबड्डी प्रतियोगिता में डी.डी. विद्या निकेतन व प्रेरणा स्पेशल स्कूल विजय व खो-खो में सिल्वर आँक स्कूल विजय रहा।
कबड्डी विनर टीम नैतिक पाण्डेय, आशीष यादव, अर्पित यादव, नीरज कुमार, श्लोक सोनी, आदर्श, आयुष, हाशिम, बिलाल, विकास, दुर्गेश, मयंक, देव, शानू, आशीष खो-खो विनर टीम
रोली, गुनगुन, पूजा, मनु, रोमा, तान्या, परी, माही, अनुष्का, सिमरन, रिफत, सृष्टि, प्रिया, रानी, इकरा, गुल्फशा, लव्या । फन गेम्स कम्पलीट फार फेस में ज्योति, कलेक्ट योर चाइल्ड में शुभ •जिसमें खेल प्रशिक्षक सत्येंद्र सिंह यादव, प्रधानाचार्या शिखा वाल, फिजियोथेरेपिस्ट सुर्बोतो भद्रा, अर्चना यादव, आशीष द्विवेदी, मीनू अवस्थी, कल्पना सिंह, अल्पना सिंह, शालिनी जैन, अनूप यादव, अल्पना, अमरीश
उपस्थित रहे