नवजात की धड़कन रुकी, मुंह से सांस देने लगी नर्स:पैदा होते ही बिजली चली गई तो 10 मिनट तक सांस देकर बचा ली जान

बाड़मेर से करीब 180 किलोमीटर दूर मंडली गांव के PHC (आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र) पर नर्सिंग ऑफिसर की सूझबूझ से एक प्रीमेच्योर बेबी और महिला की जान बच गई। दरअसल, डिलीवरी के बाद बच्चे की धड़कन बंद हो गई थीं। नर्सिंग कर्मी ने तुरंत बच्चे को ऑक्सीजन पर लिया, लेकिन तभी लाइट चली गई। इसके बाद नर्सिंग कर्मी बच्चे को करीब 10 मिनट तक मुंह से सांस (रिससिटेशन प्रोसेस) देती रहीं। इससे बच्चे का दिल धड़कने लगा और उसकी जान बच गई। अब सोशल मीडिया पर नर्सिंग कर्मी की तारीफ हो रही है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।

आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मंडली (PHC) बाड़मेर-जोधपुर जिले के बॉर्डर पर है। पीएचसी में एक डॉक्टर और नर्सिंग ऑफिसर, एक एएनएम स्थाई रूप से लगे हैं। दो स्टॉफ संविदा पर हैं। शुक्रवार को मंडली से करीब 5 किलोमीटर दूर राठोड़ों की ढाणी निवासी प्रेग्नेंट गुड्‌डी कंवर पत्नी जगमालसिंह पीएचसी सेंटर पर लाया गया था। महिला की कंडीशन क्रिटिकल थी। रेफर नहीं कर सकते थे। किसी तरह से समय से पहले डिलीवरी कराई गई।

प्रीमेच्योर बेबी जन्मा और हार्टबीट नहीं चल रही थी
नर्सिंग ऑफिसर निर्मला विश्नोई का कहना है कि महिला की डिलीवरी के बाद से ही प्रीमेच्योर बच्चे की हार्टबीट नहीं चल रही थी। बच्चा रो भी नहीं रहा था। बच्चे को ऑक्सीजन पर लेते ही लाइट चली गई। इनवर्टर भी सपोर्ट नहीं कर रहा था। तब बच्चे को करीब 10 मिनट तक मुंह से सांस दी गई। इसके बाद बच्चा रोने लगा। उसकी हार्टबीट चल पड़ी। तब जाकर बच्चे की मां व परिवार के सदस्यों ने राहत की सांस ली।

कुछ दिन पहले डिलीवरी के बाद बच्चे की देखरेख करती नर्सिंग ऑफिसर निर्मला विश्नोई।
कुछ दिन पहले डिलीवरी के बाद बच्चे की देखरेख करती नर्सिंग ऑफिसर निर्मला विश्नोई।
परिवार वालों ने जाहिर की खुशी
परिवार वालों ने खुशी जाहिर करते नर्सिंग ऑफिसर निर्मला विश्नोई का शुक्रिया अदा किया। महिला के परिजनों का कहना है कि उनकी सुझबूझ से मां व बच्चे दोनों की जान बच गई। वह 6 साल से यहां पर कार्यरत हैं। पहले भी वह महिलाओं सहित कई बच्चों की जान बचा चुकी हैं।

हर माह करीब 45-50 डिलीवरी
नर्सिंग ऑफिसर निर्मला विश्नोई का कहना है कि हर माह पीएचसी पर 45-50 डिलीवरी करवाती हूं। यह पीएचसी जोधपुर जिले की सीमा से लगती हुई है। 30-35 किलोमीटर दूर से महिला डिलीवरी करवाने यहां पर आती हैं। कई बार जोधपुर के गांव शेरगढ़, बालेसर, सोईतरा इलाके के लोग भी मंडली सीएचसी पहुंचते हैं। ज्यादातर डिलीवरी नर्सिंग ऑफिसर निर्मला ही कराती हैं।(@crime100news)

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *