अयोध्या। अहमद जीलानी खान
जिलाधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे की अध्यक्षता में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित हुई। जिलाधिकारी ने कहा कि यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की महत्वाकांक्षी पहल है, जिसका उद्देश्य आम नागरिकों को सौर ऊर्जा के माध्यम से स्वच्छ, टिकाऊ एवं मुफ्त बिजली उपलब्ध कराना है।
बैठक में जिलाधिकारी ने योजना के क्रियान्वयन की वर्तमान स्थिति की विस्तृत जानकारी ली और विभागवार प्रगति रिपोर्ट पर चर्चा की। इसके साथ-साथ विभिन्न स्टेकहोल्डर्स द्वारा विद्युत विभाग सम्बन्धित समस्याएं यथा- प्लान्ट इन्सपैक्शन, र्स्माट मीटर इन्स्टालेशन एवं कन्फिगुरेशन आदि बताईं गईं, जैस पर जिलाधिकारी ने एक सप्ताह के अन्दर कराये जाने व समस्यओं के समाधान हेतु विद्युत विभाग को खण्ड वार नोडल अधिकारी नियुक्त करने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने बैंको में आने वाली समस्याओं को त्वरित निस्तारण के लिए एल0डी0एम0 को निर्देशित किया कि समस्त सार्वजनिक बैंको को ब्रान्च-वार सूर्य घर ऋण आवंटित किये जाये, साथ-साथ ही बैंक अधिकारियों एवं कर्मचारियों कों योजना से सुग्राही बनाने हेतु एक सप्ताह के अन्दर वृहद कार्यशाला का अयोजन कराया जाए।
जिलाधिकारी ने निर्देशित किया कि जनपद के सभी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में अधिक से अधिक लोगों को योजना के लाभ से जोड़ने हेतु प्रचार-प्रसार तेज किया जाए। प्रत्येक ब्लॉक एवं पंचायत स्तर पर जागरूकता शिविर आयोजित किए जाएं। लाभार्थियों को आवेदन प्रक्रिया, पोर्टल पंजीकरण एवं अनुदान संबंधी जानकारी सरल भाषा में उपलब्ध कराई जाए। विद्युत विभाग और पंचायत विभाग समन्वय स्थापित कर योजना की मॉनिटरिंग नियमित रूप से करें। समीक्षा के दौरान यह भी बताया गया कि इस योजना के अंतर्गत घरेलू उपभोक्ताओं को रूफटॉप सोलर पैनल लगवाने पर केंद्र सरकार द्वारा अनुदान दिया जा रहा है, जिससे उनकी बिजली खपत की लागत में भारी कमी आएगी और पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग मिलेगा। जिलाधिकारी ने समस्त संबंधित विभागों को निर्देश दिए कि योजना के क्रियान्वयन में किसी भी स्तर पर लापरवाही न बरती जाए तथा समयबद्ध एवं पारदर्शी ढंग से कार्य पूर्ण किया जाए।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी कृष्ण कुमार सिंह, प्रवीण नाथ पाण्डेय परियोजना अधिकारी यूपीनेडा अयोध्या, एस0डी0 दूबे (वरिष्ठ परियोजना अधिकारी यूपीनेडा), उपकारी नाथ त्रिपाठी, सलाहकार यूपीनेडा, गणेश यादव, एल0डी0एम0 अयोध्या, समस्त विभागाध्यक्ष श्री तिरंकारी मणि त्रिपाठी, ब्रान्ड एम्बेसडर, पी0एम0 सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, कु0 तान्यता कु0 देवारति वसुधा फाउन्डेशन, जितेन्द्र मणि त्रिपाठी, सोलेक्सा सर्विस प्रा0लि0, तथा समस्त यूपीनेडा एम्पैनेल्ड वेन्डर्स उपस्थित रहे।
2025-07-04