कानपुर नगर-: मनीष गुप्ता
कानपुर पुलिस ने शाहिद पिच्चा गैंग के दो बदमाशों को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी है और उन्हें इलाज के लिए हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान जीशान कुरैशी और फैसल कुरैशी के रूप में हुई है, जो सगे भाई हैं और नजीरबाग थाना बेकनगंज के रहने वाले हैं।- जीशान कुरैशी पर दो मामले दर्ज हैं- फैसल कुरैशी पर चार मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट और चोरी के मामले शामिल हैं। मौके पर 2 अदद तमंचा 315 बोर नाजायज 6 अदद जिंदा कारतूस 315 बोर 2 अदद खोका 315 बोर- 1 अदद मोटरसाइकिल पैशन प्रो पुलिस ने बताया कि दोनों बदमाशों ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग की थी, जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की और दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया।