भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर दो मोटर साईकिल में भीषण टक्कर में एक की मौत

रूदौली अयोध्या।- अहमद जीलानी खान
कोतवाली रूदौली क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर एक बाईक ने दूसरी बाइक में पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया टक्कर तेज होने के चलते दोनों बाइक सवार घायल हो गए हादसे की सूचना पर पहुंची चौकी शुजागंज पुलिस फोर्स एवं डायल 112 के पुलिस कर्मी ने दोनों घायलों को उपचार हेतु सीएचसी खैरनपुर में भर्ती कराया जहां पर एक की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जबकि दूसरे का इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार कोतवाली रूदौली के शुजागंज  चौकी क्षेत्र के भेलसर टिकैत नगर मार्ग पर एक बाइक ने दूसरी बाइक में पीछे से जोरदार टक्टर मार दिया, टक्कर तेज होने के चलते हलीम नगर निवासी मो. अरशद पुत्र बिलाल अहमद,एवं लोधन पुरवा निवासी शिव कुमार पुत्र इंद्रजीत घायल हो गए। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस चौकी शुजागंज शंकर लाल यादव अपनी फोर्स, एवं डायल 112के पुलिस कर्मी के साथ मौके पर पहुंच दोनों घायलों को सीएचसी रूदौली में भर्ती कराया। जहां पर चिकित्सको ने एक की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया जहां पर अरशद को डॉक्टरों ने मृत्यु घोषित कर दिया, उक्त हादसे के संबंध में चौकी इंचार्ज से बताया कि हादसे की सूचना मिली थी जिस पर शुजागंज पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों घायलों को उपचार हेतु सीएचसी में भर्ती कराया तथा क्षतिग्रस्त वाहनो को कब्जे में ले लिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *