संवाददाता शिवाकांत बिंद बारा तहसील प्रयागराज
प्रयागराज जनपद के बारा तहसील समाधान दिवस पर ज्यादातर राजस्व से संबंधित समस्याएं देखने को मिली है। बताते चले की पांडर से आए एक व्यक्ति ने एसडीएम साहब के सामने ग्राम सभा की खुली बैठक करने के लिए गुहार लगाई है क्योंकि इसके पूर्व में भी ग्रामीण ने तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र दिया था तो केवल कागजी कार्यवाही पर ही ग्राम समाज की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें संबंधित अधिकारियों के द्वारा ना ही गांव में जाया गया और ना ही ग्रामीणों से मुलाकात की गई। ग्रामीण ने प्रार्थना पत्र में यह मांग किया कि ग्राम सभा की बैठक गांव में ही आयोजित किया जाए। जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुलझाया जाए तथा उनकी बातों को सुना जाए
ग्रामीण शिकायत पर एसडीम बारा ने व्यक्ति को यह आश्वासन दिया कि कुछ समय पश्चात आपकी ग्राम सभा में एक ग्राम समाज की बैठक पूर्ण रूप से आयोजित कराई जाएगी जिसमें ग्रामीणों से जुड़ी तमाम समस्याओं को हल किया जाएगा। एसडीएम बारा ने तत्काल ब्लॉक विकास अधिकारी को आदेशित किया गया ग्रामीणों से इस बात की जांच की जाए की क्या वास्तविक ग्राम पंचायत पांडर में ग्राम समाज की बैठक कराई गई थी अथवा नहीं। देखने वाली बात यह है कि तहसील दिवस पर बारा तहसील में कुल 231 शिकायतें दर्ज हुई जिसमें राजस्व से संबंधित 91 शिकायतें,पुलिस से संबंधित 70 शिकायतें,विकास से सम्बन्धित 27 शिकायतें,विद्युत से संबंधित 17 शिकायतें,खाद्य एवं रसद विभाग से संबंधित 04 शिकायतें,लोक निर्माण विभाग से 05 शिकायतें,सिंचाई से 01,नगर विकास से 02, समाज कल्याण से 06,वन विभाग से 03,शिक्षा विभाग से 02 एवं अन्य से 03 शिकायतें दर्ज हुई है। अब सोचने वाली बात यह है कि 231 शिकायतों में एक भी शिकायत का तत्काल निपटारा नहीं किया गया है जो कि एक सरकार के अधिकारियों की कार्यवाही पर सवाल खड़ा करता है कि क्या इन शिकायती पत्रों का निदान भी किया जाएगा या नहीं। तहसील दिवस में उपस्थित रहे उपजिलाधिकारी बारा संदीप कुमार तिवारी एसीपी बारा कुंजलता व विभाग के अधिकारी मौजूद रहे



