जिलाधिकारी अपडेट 11 जून 2022 कानपुर नगर।
जेल की बैरक में भी मचा रहे उपद्रव शीर्षक से दैनिक समाचार पत्र में प्रकाशित खबर का तत्काल संज्ञान लेते हुए आज जिलाधिकारी श्री विशाख जी के निर्देश पर भारी पुलिस बल के साथ जिला जेल का औचक निरीक्षण अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति श्री सत्येन्द्र कुमार एवं उप जिलाधिकारी नगर (ज्वाइंट मजिस्ट्रेट) श्री अनुराज जैन , अपर पुलिस उपायुक्त श्री अशोक कुमार एवं जेल प्रशासन द्वारा किया गया। खबर में यह प्रकाशित किया गया था कि नई सड़क उपद्रव में गिरफ्तार किए गए लोगो द्वारा में जेल में कोहराम मचा रखा है ।
निरीक्षण के दौरान कैदियों से वार्ता की गई। जिसमें उनके द्वारा यह अवगत कराया गया कि उपद्रवियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई उपद्रव जेल के अंदर नहीं किया गया। समाचार पत्र में
प्रकाशित खबर पूर्ण रूप से तथ्यहीन है ।