संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर। बीती 3 जून को नमाज के बाद थाना बेकनगंज क्षेत्र में हुई हिंसा के एक और मुख्य अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अभियुक्त से घटना के सम्बंध में पूछताछ कर रही है।
थाना बेकनगंज क्षेत्र से पकड़े गए अभियुक्त की पहचान निज़ाम क़ुरैशी पुत्र अब्दुल मोईद, अध्यक्ष ज़मीयतुल क़ुरैश, कानपुर नगर के रूप में हुई।
पकड़ा गया अभियुक्त इस प्रकरण की शुरुआती योजना में हयात ज़फ़र हाशमी और हाफ़िज़ फ़ैसल जाफ़री के साथ सारी बैठकों में मौजूद रहा है। अकबर आज़म हाल में दिनांक 01/06/2022 को हुई मीटिंग को निजाम कुरैशी ने ही बुलाया था और हयात के साथ मिलकर मीटिंग करके बंद का आह्वान किया था।