खाटू नरेश बाबा श्याम के भजनों पर श्याम प्रेमी झूमे


संवाददाता मनीष गुप्ता

कानपुर किदवई नगर स्थित खाटू नरेश बाबा श्याम के दर्शन को अन्य जिलों से आते हैं हजारों भक्त

श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर किदवई नगर में एकादशी के उपलक्ष में खाटू नरेश बाबा श्याम का गुणगान भजन कीर्तन का आयोजन किया गया श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर में खाटू नरेश बाबा श्याम के भजनों ने आए हुए भक्तों को भाव विभोर कर दिया निर्जला एकादशी के मौके पर जिले के अलावा कई क्षेत्रों से हजारों की संख्या में भक्तों ने बाबा खाटू श्याम जी के दर्शन किए। मंदिर प्रांगण में समिति के द्वारा हजारों भक्तों को ठंडी लस्सी प्रसाद स्वरूप वितरित की गई। भक्तों के द्वारा जय श्री श्याम के जयकारों से प्रांगण गूँजमान हो गया। इस मौके पर मौजूद श्याम प्रेमी मनोज अग्रवाल के द्वारा राणी सती दादी माँ एवं सालासर बालाजी महाराज के भजनों को सुन भक्त झूमते नजर आए। मनोज अग्रवाल के द्वारा हारे के सहारे आजा तेरा दास पुकारे आजा सहित अन्य भजनों को भजनों को सुन नजारा खाटू श्याम जैसा हो गया भारी संख्या में पहुंचे भक्तों ने भजन कीर्तन के दौरान हारे के सहारा खाटू श्याम हमारा एवं तीन बाण धारी की जय लखदातार की जय के जोरदार नारों से प्रांगण को श्याम प्रेम में रंग दिया। मनोज अग्रवाल के मुताबिक एकादशी के उपलक्ष्य में शीश के दानी खाटू नरेश बाबा श्याम का गुणगान एवं भजन कीर्तन एच ब्लॉक किदवई नगर स्थित श्री भोलेश्वर श्याम मंदिर में प्रत्येक एकादशी पर आयोजित होता है जिसमें सभी श्याम प्रेमी भजन कीर्तन के द्वारा खाटू नरेश बाबा श्याम का गुणगान कर आशीर्वाद प्राप्त करते हैं। श्याम दरबार मे आए भक्त ने बताया कि खाटू श्याम जी के दर्शन मात्र से ही मन प्रसन्न हो जाता हैं। इस मौके पर मुख्य रूप से सतीश अग्रवाल नरेश अग्रवाल विवेक जैन गोविंदा अग्रवाल महेंद्र शर्मा नरेश गुप्ता रामनाथ गुप्ता सरवन मिश्रा जितेंद्र अग्रवाल अभिषेक मालपानी सृहर्ष अग्रवाल अवनीश दीक्षित सहित काफी तादाद में श्याम प्रेमी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *