बांदा : 8वां अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का हुआ शुभारंभ
बांदा सहित समस्त ब्लॉकों में जगह जगह आयोजित हो रहे योग के कार्यक्रम
जीआईसी मैदान में योग दिवस के प्राणायाम शिविर पर अनिल कुमार सचिव नगर विकास पहुंचे बांदा
हजारों की तादाद पर अधिकारी समाजसेवी तथा जिले के सभी अधिकारी रहे मौजूद
सचिव नगर विकास उत्तर प्रदेश लखनऊ योग प्राणायाम शिविर के मुख्य अतिथि रहे
योग प्राणायाम शिविर में बीजेपी की विधायक अध्यक्ष तथा महिला मोर्चा की अध्यक्ष रहे मौजूद
मामला जनपद बांदा की जीआईसी मैदान का है
संवाददाता सीमा गिरी बांदा











