नरवल/कानपुर। नरवल के महाराजपुर थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब युवक ने बुजुर्ग की हत्या कर मौके से फरार हो गया। घटना की सूचना मिलते ही आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंची महाराजपुर पुलिस ने बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेते हुए घटना की छानबीन में जुट गई। वहीं फरार आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार को रात्रि करीब 11 बजे महाराजपुर पुलिस को सूचना मिली धमना गांव निवासी राम किशन कुशवाहा 80 वर्षीय को उनके नाती राहुल कुशवाहा ने डंडे से पीट-पीट कर अधमरा कर दिया। मरणासन्न की अवस्था में छोड़कर मौके से फरार हो गया सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल अवस्था मे बुजुर्ग के उपचार के लिए कानपुर हैलट अस्पताल ले गए जहां डॉक्टरों ने बुजुर्ग को मृत घोषित कर दिया।
सीओ सदर के मुताबिक:
सीओ सदर ने बताया कि महाराजपुर गांव में एक 80 वर्षीय बुजुर्ग को उसके नाती ने डंडे से सिर व हाथ में वार कर दिया जिससे बुजुर्ग के सिर और हाथ मे गंभीर चोट आ गई पुलिस द्वारा अस्पताल ले जाते वक्त मौत हो गई। घटनास्थल पर पहुंची महाराजपुर पुलिस व फोरेंसिक टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है। सूचना पर पकड़े गए आरोपी नाती से पूछताछ जारी है हत्या का कारण अभी स्पष्ठ नही हो पाया है। बुजुर्ग के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।