आईरा प्रेस क्लब मे प्रेसवार्ता के दौरान श्याम नगर निवासिनी पुष्प लता सैनी ने मीडिया से न्याय की गुहार
कानपुर।आईरा प्रेस क्लब मे प्रेसवार्ता के दौरान श्याम नगर निवासिनी पुष्प लता सैनी ने मीडिया से न्याय की गुहार लगाते हुए कहा कि बिरहाना रोड दवा मार्केट का निवासी रोहित जायसवाल ने उसके नौ लाख रूपये हड़प लिए है।दुकान के लेन-देन को लेकर वर्ष 2018 मे सौदा किया गया था पैसे का इंतजाम न होने के कारण दुकान खरीदने.को मना कर किराए मे लेने.की बात की गयी जिसमे लगातार 2019 वर्ष तक किराया भी दिया काम मद्दा होने.के कारण रूपए की मांग की गयी तो उसने दुकान मे ताला बंद.कर दिया और मेरे पुत्र शिवम सैनी को मार-पीटकर और छेड़छाड़ के झूठे मुखदमे मे भी फंसा दिया पीडि़ता ने बताया कि रोहित जायसवाल अपने को अधिवक्ता और भाजपा नेता होने.का रोब झाड़ता है बोलता है कि जो करते बने कर लो पैसा नही देगें,पीडि़ता ने बताया कि मेरी दुकान मे दवा का लाखो.का माल जो खराब हो चुकी है और भी अन्य वस्तुएं है ।रोहित ने मुकदमा कर रखा है जो.कि कोर्ट मे विचाराधीन है मेरी कभी कोई सुनवाई चौकी थाने पुलिस कमिश्नरेट मे कही भी नही की गयी।मै कई बार घर गयी जहां मेरे साथ भी मारपीट और अभ्रदता हुयी फिर थाने गयी हर जगह न्याय म़ांगा लेकिन कोई सुनवाई नही हुयी।उन्होंने बताया कि मेरे पुत्र को रोहित धमकी देता है कि दवा मार्केट या कचहरी मे कही दिख गए तो वापस नही जाओगे,मै उन्होंने बताया कि मेरे जेठ दवा व्यापार मडंल के अध्यक्ष राजेंद्र सैनी है उन्होंने भी कई बार बैठकर बात की लेकिन रोहित और उनके पिता ने एक भी न सुनी उन्होंने कहा कि अगर न्याय नही मिला तो वे आत्मदाह कर लेगीं और इसका जिम्मेदार रोहित जायसवाल होगा।