अब खाखी ही नहीं खुफिया कैमरे भी करेंगे निगरानी

-पुलिस ने तैयार करवाए पोर्टेबल कैमरे -चौराहों व चेकिंग में कारगर होंगे कैमरे -पहला कैमरा बिरहाना रोड वनवे पर लगा -रोजाना कर रहा 40 से 50 वाहनों का चालान -नियम तोड़ते ही मोबाइल पर पहुंच रहा चालान का मैसेज -बिरहाना रोड से नयागंज जाने वाले रास्ते पर रख रहा नजर -अभी पूरे रास्ते व शहर में कई स्थानों पर भी लगाए जाने हैं

कानपुर. स्मार्ट सिटी की कमिश्नरेट पुलिस अब और भी स्मार्ट अंदाज में लोगों को ट्रैफिक नियम का पाठ पढ़ाएगी। इसके लिये स्मार्ट पोर्टेबल कैमरों का सहारा लिया जा रहा है। पहला कैमरा बिरहाना रोड बनवे पर लगाया गया है। जिसमे बगैर पुलिस के तैनाती के ही नियम तोड़ने वाले 40-50 लोगों के चालान हो रहे हैं।

फूलबाग से बिरहाना रोड होते हुए नयागंज जाने वाले रास्ते को वन वे कर दिया गया है। वनवे का पालन हो इसके लिये पुलिस खुफिया कैमरे से नजर रख रही है। यानी पुलिस दिखे या न दिखे नियम तोड़ते ही चालान सीधा मैसेज के रूप में मोबाइल पर पहुँच रहा है। यह प्रयोग सफल होने के बाद शहर के अन्य वन वे व यातायात प्रवर्तन में भी इसका प्रयोग

किया जाएगा।

यह कैमरा अब तक वनवे का उल्लंघन करने वाले वाहनों पर नजर रखता है। इससे रोजाना करीब 40 से 50 वाहनों का चालान किया जाता है। इसके लग जाने से जरूरी नहीं कि पुलिस कर्मी ही चौराहे पर नियम तोड़ने वालों को रोके बल्कि कैमरा ही लोगो को यातायात नियमों का पाठ पढ़ाता रहेगा। नई व्यवस्था के तहत पुलिस बैरियर लगाकर चेकिंग के दौरान सिर्फ उन्हीं लोगों को रोकेंगी जो सदिग्ध होंगे। बाकी बगैर हेलमेट, बगैर सीटबेल्ट, तीन सवारी चलने वालों को यह स्मार्ट कैमरा चालान की चोट देता रहेगा।

स्मार्ट कैमरे लगने से नियम से चलने वालों को पूरी सहूलियत रहेगी व नियम तोड़ने वालों को दंड मिलगा। इसमें पुलिस बल भी कम प्रयोग होगा। नागरिकों से अपील है कि वो यातायात नियमों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *