आज बिलासपुर में हजरत सीधी बाबा के उर्स के दूसरे दिन कुल पढ़ा गया ओलामा इकराम ने हजरत की शान में ना तो मन कबत कुरान की तिलावत और हजरत की जिंदगी पर रोशनी डाली इसको लेकर इंतेजामिया कमेटी ने पूरी तैयारियां कर रखी थी दरगाह प्रांगण अकीदतमनदो से खचाखच भरा हुआ था कुल की रस्म में मुफ्ती बिलाल साहब ने दुआ कराई मुफ्ती बिलाल साहब ने देश प्रदेश की अमनो अमान के लिए दुआ कराई देश के लिए बुरी नजर रखने वालों के लिए हताहत होने के लिए दुआ कराई प्रांगण में महिलाएं बुजुर्ग बच्चे आदि मौजूद रहे मेले में बड़े बड़े झूले बच्चों के खेल खिलौने आदि की दुकानें लगाई गई हैं सज्जादा नशीन ने बताया हजरत का 194 वां उर्स है यहां पर हिंदू मुस्लिम सभी धर्मों के लोगों का आना जाना रहता है ततपश्चात रिक्शा यूनियन ने लंगर किया और सभी को खाना खिलाया रिक्शा यूनियन में शावेज़ खा असलम खा व फिरासत भाई व अन्य सदस्यों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।
2023-02-15