रामपुर बुधवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता नगर पालिका परिषद रामपुर में एकत्रित हुए और किसान की जमीन पर जबरन बनाए जा रहे नाले को रुकवाने की मांग को लेकर जोरदार प्रदर्शन कर अधिशासी अधिकारी अवनीश कुमार को ज्ञापन सौंपा इससे पूर्व किसानों को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय महासचिव उस्मान अली पाशा ने कहा जहां एक और भू माफियाओं द्वारा नगर पालिका की जमीनों पर अवैध कब्जे कर लिए गए हैं उन भू माफियाओं से नगर पालिका परिषद रामपुर अपनी जमीन पर कब्जा मुक्त नहीं करा पा रहे उल्टा किसानों की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर रही है मोरी गेट से जेल रोड की तरफ एक नाले का निर्माण कराया जा रहा है जोकि विधवा महिला शहनाज बेगम की जमीन में बनाया जा रहा है शहनाज बेगम द्वारा इस संबंध में पूर्व में कई बार उच्च अधिकारियों से शिकायत की लेकिन ठेकेदार द्वारा जबरन नाला बनाया जा रहा है जिसको किसी कीमत सहन नहीं किया जाएगा उन्होंने आगे कहा यदि नगर पालिका ने 24 घंटे में इस नाले का निर्माण नहीं रोका तो किसान यूनियन चुप नहीं बैठेगी जहां पर नाला निर्माण हो रहा है वहीं पर बेमियादी धरने पर बैठेगी।
प्रदर्शन कर ज्ञापन देने वालों में हारुन सफीक मोहिब रिजवान यासीन विनोद कुमार इशाक अनस निसार अहमद अब्दुल कलाम विशाल सालिम मोहसिन इस्माइल याकूब फरीद राहुल राजपूत आदि लोग मौजूद रहे
2023-02-15