अमर दुबे की मदद करने वाले को पुलिस ने धर दबोचा
संवाददाता मनीष गुप्ता कानपुर बिकरु कांड के बाद मौके से फरार हुए विकास दुबे, अमर दुबे व प्रशांत मिश्रा में से अमर दुबे भागकर कानपुर देहात के करियाझाला गांव पहुँचा था।
वहाँ उसको शरण देने वाले को थाना पनकी पुलिस ने दबोच लिया है।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान विक्की यादव उर्फ विकास यादव पुत्र राजू उर्फ राजेन्द्र यादव निवासी दर्शनपुरवा फजलगंज व मूल निवासी ग्राम यादवनगर थाना रसूलाबाद जनपद कानपुर देहात विकास यादव ने पूछताछ में बताया कि अमर दुबे करियाझाला गांव में संजय परिहार के बगीचे में आकर पुत्तू मिश्रा के ट्यूबवेल पर आकर रुका था। वहां उसकी मदद रहने व खाने के लिए की गई थी। तब से पुलिस को इसकी तलाश थी।